Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर डीआईजी साहब, आप वो हैं जिसने इंदौर की चाकूबाजी पर फुल स्टॉप लगा दिया था, बालाघाट में नक्सलियों के दांत खट्टे कर दिए थे, ये कोरोना क्या चीज़ है ?
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। शहर में दूसरी पारी निभाने आए डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने अपनी पहली पारी में इंदौर की सबसे पुरानी और गंभीर बीमारी चाकूबाजी को जड़ से खत्म कर दिया था, हालत ये थी कि तीन महीने तक एक भी केस चाकूबाजी का दर्ज नहीं हुआ था, बड़े बड़े चाकूबाजी करने वाले गुंडों पर सबसे पहले आपने बुल डोजर चलवा दिए थे, हर चकुबाज पर धाराएं बढ़ा कर सबका रिकॉर्ड अलग से मेनटेन किया था।
इतना ही नहीं आपने बालाघाट में नक्सलियों से लोहा लिया था व उनके दांत खट्टे कर मेडल जीते थे, इस वक़्त ये भी एक जंग है, 131 कोरोना मामले होने पर लॉक डाउन को तोड़ने वाले चाकुबाज और नक्सलियों से कम नहीं, पूरे शहर की नज़ारे आप पर हैं , अपने अनुभव और शक्तियों का इस्तेमाल कर इंदौर को इस बार कोरोना विहीन कर दीजिए।