इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र होंगे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, एसीपी धैर्य सिंह येवले को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
इंदौर शहर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को 15 अगस्त के दिन भोपाल में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. पुलिस कमिश्नर के साथ इंदौर के एक एसीपी को भी यह सम्मान भोपाल में दिया जाएगा , पूरे देश भर में राष्ट्रपति पदक से ये सम्मान अलग-अलग राज्यों के बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को 15 अगस्त के दिन यह सम्मान मिलेगा।
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र लगातार अपने सरल स्वभाव व अपने बेहतर कार्यों से चर्चा में बने रहते हैं और उनकी लोकप्रियता लगातार शहर में दिखाई देती है वहीं पिछले कुछ सालों में हरिनारायणचारी मिश्रा ने अपने अलग-अलग पदों पर अलग अलग जिलों में रहकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की है तो कुछ ऐसे अपराध या कुछ ऐसे अति संवेदनशील मामलों को मिश्र ने सुलझाया है जिसको देखते हुए इस बार राष्ट्रपति पदक सम्मान में मिश्र का नाम भी शामिल किया गया है, देशभर में यह पदक पुलिस के अधिकारियों को दिए जाएंगे वहीं भोपाल में हरिनारायणचारी मिश्र को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा,इसके साथ इंदौर के एसीपी धैर्य सिंह येवले को भी भोपाल में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा
बाईट। हरिनारायणचारी मिश्र पुलिस कमिश्नर