इंदौर पुलिस की फुर्ती – यूवक की बेहरमी से पीट-पीट कर हत्या करनें वालें आरोपी, 24 घंटे के अंदर पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2019- पुलिस थाना जुनी इन्दौर पर दिनांक 11.02.19 को सुबह सुचना प्राप्त हुई थी कि मणिगबाग लाईन के पास खाली प्लाट पर कीचड से सनी हुई लाश पडी है। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुयें सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुचें। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर मृतक की पहचान राजू उर्फ छोटेलाल पिता ओंकार उपाध्याय उम्र 30 साल निवासी चौईथराम मंडी इन्दौर हुई। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए मृतक के शरीर पर आई चोटों व चश्मदीद साक्षियों के कथनों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना जुनी इन्दौर पर अपराध क्र 80/19 धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना की गम्भीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय के द्वारा फरार आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज वर्मा व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री के सीमालवीय के द्वारा थाना प्रभारी जुनी इन्दौर श्री देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए व चश्मदीद साक्षियों के कथनों के आधार पर 1. राधेश्याम पिता चैनसिंह उम्र 21 साल निवासी चौईथराम मंडी इन्दौर, 2. सीताराम पिता मुखराम उम्र 55 साल निवासी मणिकबाग लाईन इन्दौर, 3. भागीरथ पिता फत्तू उम्र 34 साल निवासी कृष्णदेव नगर खंडवा नाका इन्दौर को हिरासत में लेकर सखती से पूछताछ करनें पर बताया कि मृतक राजू हमारी रिश्तेदार को बार बार फोन कर परेशान करता था। जिससें हमनें डंडों व लोहे के पाईप से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को 24 घंटें के अंदर गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से घटना में प्रयुक्त डंडे व लोहे के पाईप जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री देवेंद्र कुमार, उनि सलमान कुरैशी, प्रआर सतीश, आर सचिन व आर राजू की सराहनीय भूमिका रही।