इंदौर
इंदौर फिर बनाएगा विश्व रिकार्ड बाइसिकल परेड में शामिल होंगे हजारों चालक
इंदौर – Anchor वैसे तो इंदौर शहर के नाम कई विश्व रिकार्ड हैं लेकिन इस साल फिर 19 जनवरी रविवार सुबह बाइसिकल परेड में एक और रिकॉर्ड बनेगा अनुशासित तरीके से साइकल चलाकर एक के पीछे एक 10 से 12 फीट की दूरी पर साइकल चलाकर विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी की जा रही है बाइसिकल परेड का यह विश्व रिकॉर्ड बांग्लादेश व तुर्किस्तान के नाम पर है 5000 चालकों के साथ यह नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा 1995 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंदौर में रिकॉर्ड की ओर अग्रसर होगा इंदौर साइकल एसोसिएशन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सतवा 17 जनवरी तक किया जा सकेगा 18 जनवरी को एक्सप्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन होगा यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही ।