इंदौर महापौर लसुडिया थाने पर प्रकरण दर्ज करवाने पहुच
विनय बाकलीवाल, शहर अध्यक्ष , कांग्रेस
फौजिया शेख अलीम , नेता प्रतिपक्ष
रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर
नगर निगम बजट में हुआ विवाद एसएसपी कार्यलय तक भी आ पहुचा जहा कांग्रेस कार्यकर्ता जांच के बाद कार्रवाई करने की माग लेकर पहुचे बता दे निगम बजट के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पानी के लिए प्रदर्शन किया था जिसको लेकर इंदौर महापौर लसुडिया थाने पर प्रकरण दर्ज करवाने पहुच गई जब इस बात की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओ को लगी तो वह भी एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के पास पहुचे और करवाईं मांग की इस दौरान कांग्रेस पार्षद ने आरोप लगाए कक पद्रह साल विपक्ष में रहने के बाद भी इस तरह की करवाई नही हुआ लेकिन सत्ता में होने के बाद कार्रवाई हो रही है वही कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने एसएसपी से मांग की बीजेपी नेता जो भी करवाई करने की माग कर रहे है उसमें जांच के बाद कार्रवाई को जाए वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी के नेताओ ने जम्बरन हंगमा खड़ा किया वही नेता प्रतिपक्ष का कहना था कल निगम बजट के दौरान राष्ट्र गान का जो अपमान हुआ था उसका विरोध आज किया जाना था और बीजेपी नेताओं को इसका अंदेशा पहले ही लग गया था जिसके बाद उन्होंने इस तरह से हंगमा किया वही एसएसपी का भी कहना था कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।