इंदौर में 36 और मिलने के बाद 591, सीएमएचओ बोले – टी आई के संपर्क में जो जो आए उन सभी की जांच अनिवार्य, तो इस हिसाब से इंदौर पुलिस का टॉप लाइन आइसोलेट ?
इंदौर में आज सुबह तक हुए 544 + 11 (अन्य राज्यों के इंदौर में रह रहे) = 555 मरीज़ों की कुल संख्या के बाद शाम को 36 मरीज़ और बढ़े कोरोना के,अब इंदौर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा पहुंचा 591
इंदौर में आज एक थाना अधिकारी स्तर के अफसर के कोरोणा पॉजिटिव आने के बाद पूरे शहर में हंगामा खड़ा हो गया है, इसी मामले में आगे बात करते हुए शहर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर श्री प्रवीण जाड़ियां ने बताया की खजराना थाना अधिकारी श्री संतोष यादव के पॉजिटिव आने के बाद हमें उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच वह आइसोलेट करना पड़ेगा इसका मतलब यह कि खजराना थाना जो कि खुद एक बहुत ही संक्रमित ज़ोन से घिरा हुआ है और साथ में उनके वरिष्ठ अधिकारी भी आइसोलेट किए जा सकते हैं।
यानी कि हो सकता है कि इंदौर पुलिस की पूरी टॉपलाइन मैनेजमेंट को 14 दिन के लिए आइसोलेट होना पड़े, ऐसे में शहर की पुलिस के संक्रमित होने के बहुत बड़े सवाल खड़े हो गए हैं हालांकि चिंता की बात इसलिए नहीं है किस बीमारी का मतलब सिर्फ जान देना नहीं है बल्कि उससे लड़के बाहर आना है लेकिन पुलिस अधिकारी अफसर उन लोगों में शुमार हैं जो अधिक से अधिक लोगों से अपनी ड्यूटी के कारण मिलते हैं इसीलिए थाना इंचार्ज की लोगों से मिलने की हिस्ट्री का अवलोकन वह उनको ट्रेस करना बेहद ही मुश्किल कार्य होगा।