CrimeMadhya Pradeshइंदौर
इंदौर में अल सुबह अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, खजराना पुलिस ने चलाया अभियान घर के तहखाने में बन रही थी अवैध शराब
इन्दौर -अवैध शराब को लेकर पुलिस के द्वारा अल सुबह चलाया गया अभियान , अभियान के तहत खजराना पुलिस ने घरों में अवैध शराब बनाने वालों को पकड़ा, घर के अंदर तलघर ,और घर की छत पर बनाई जा रही थी शराब , पकड़े गए आरोपियो से जब्त की बढ़ी मात्र में अवैध शराब।