CrimeMadhya Pradesh
शहर फिर शर्मसार, युवति के साथ गैंगरेप : जूनि इंदौर की घटना
संध्या श्रीवास्तव , जांच अधिकारी
इंदौर- मामला जूनि इंदौर थाना पर पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि वर्ष डेढ़ साल पहले राहुल नामक युवक से पीड़िता की दोस्ती थी उसने अपने दोस्त दीपक के कमरे पर उसे बुलाया और राहुल दीपक नवीन और लकी चारों दरिंदों ने उसके रेप किया घटना के बाद से ही होती को वह डराने धमकाने लगे काफी हिम्मत दिखाते हुए पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत जब थाने पर की तो पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।