इंदौर में ऐसे दो तरह के मामले सामने आये जहा आरोपियों ने कुत्ते या फिर किसी जानवर के रूप में वारदात को अंजाम दिया
मध्य्प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है वही यदि आर्थिक राजधानी इंदौर की बात करे तो इंदौर में कई तरह के अपराध रोजना सामने आ रहे है। जहा चाकूबाजी और गोली काण्ड आम बात हो गई है वही इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया जहा आरोपी एक कुत्ते की तरह अपराध को अंजाम दे रहे है और एक दूसरे को बिना हथियारों के ही घायल कर वारदात को अंजाम दे रहे है। इंदौर में ऐसे दो तरह के मामले सामने आये जहा आरोपियों ने कुत्ते या फिर किसी जानवर के रूप में वारदात को अंजाम दिया , पहला मामला इंदौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है बताया जा रहा है। कि छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सरवटे बस स्टैंड स्थित शराब के पैसों के विवाद के चलते हैं एक बदमाश ने बसों की टिकट कटने वाले व्यक्ति का कान काट कर घायल कर दिया जिसे राहगीरों की मदद से एम वाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है , इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बसों की टिकट काटने वाले कर्मचारी राज कुमार चतुर्वेदी नामक व्यक्ति का शराब के नशे में बदमाश ने कान काट दिया जिससे वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा शराब के पैसे मांगने को लेकर रवि लोधी नामक बदमाश वारदात को अंजाम दिया, घायल व्यक्ति काफी देर तक रोड पर तड़पता रहा जिसे राहगीरों ने एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।जहां उसका इलाज जारी है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है बताया जा रहा है।
वही दुसरा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के मयूर नगर गली नंबर तीन का है यहां रहने वाले भूरा उर्फ इंदर ने तंत्र मंत्र क्रिया के नाम पर कमल चौहान को रुपए देने की बात की थी लेकिन घायल युवक रुपए नहीं दे पाया इसी के चलते दोनों में काफी विवाद हो गया वही कमल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भूरा उर्फ इंदर पर जानलेवा हमला कर दिया, जहां बदमाशो ने चाकू से युवक के गुप्त अंग पर वार किया, गुप्तांग पर किये वार से इंदर गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को उपचार के लिए तत्काल 108 की मदद से एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है वही पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी कमल उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। इंदौर में यह दो ऐसे मामले है जो पहले की बदमाश की क्राइम की डिसनरी में नहीं होंगे , इन दो घटनाओ से अनुमान भी लगाया जा सकता है कि आज बदमाश किसी भी घटनाओ को किसी भी तरिके से अंजाम देकर फरार हो सकते है… वही जहा पहली घटना में नेश के लिए पैसा नहीं देना टिकट चेकर पर काफी नुक्सान दायक साबित हुआ और उसे उसकी भरपाई कान तोड़कर चुकानी पड़ी , वही दूसरी घटना में एक व्यक्ति को तंत्र मंत्र की साधना मौत के करीब ले आई , फिलाहल पुलिस ने दोनों ही मामलों में जाँच शुरू कर दी है