इंदौर
इंदौर में कोरोना की खबर फैलते ही अपने आप हो गई जनता ‘ लॉक डाउन ‘ , फिर भी जो नहीं मान रहे पुलिस उनकी करने लगी ‘ खातिर ‘
इंदौर। शहर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की खबर फैलते ही लोग अपने आप लॉक डाउन हो गए, जहां कल शाम तक पुलिस लोगों को समझा समझा कर थक गई थी कि घर पर ही रहना है वहीं आज लोग खुद डर के मारे अपने घरों में दुबक गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के देश को लॉक डाउन के घोषणा के बाद अब इन्दौर पुलिस भी सख्ती से पालन करवाने में जुट गई है और विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया है और जो भी व्यक्ति फालतू नजर आया उस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और किस तरह की कोई रियायत नही दी गई , वही कुछ जगहों पर पुलिस ने वाहन चालकों की गाड़ियों की हवा भी निकालने में कोई कोताही नही बरती फिलहाल आने वाले 21 दिनों तक इन्दौर पुलिस इस तरह की सख्ती दिखाएगी।