Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में कोरोना से जीत कर लौटे एम वाय अस्पताल के मेल नर्स का स्वागत उनकी टाउनशिप वालों ने यूं किया मनों ‘ भगवान ‘ अपनी लीला समाप्त कर अपने धाम वापस लौटे हों
ब्रीफ न्यूज़ –
इंदौर के एमवाय के मेल नर्स का टाउनशिप के रहवासियों ने किया जोरदार स्वागत ,कोरोना से जीत के बाद ठीक होकर घर लौटे मेल नर्स का हुआ स्वागत।
एमवाय में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे 35 वर्षीय राम कुमार,बीचोली मर्दाना के पर्ल गेलेक्सी टाउनशिप के सभी रहवासियों ने ठीक होकर लौटने पर किया स्वागत।