CrimeMadhya Pradeshइंदौर
इंदौर में देर रात सड़कों पर मौत का तांडव : बेकाबू कार ने लगाई पूरे शहर में दौड़, पुलिसकर्मी समेत कई लोगों को बनाया अपना शिकार, पुलिस से ज्यादा जनता ने किया पीछा, कैमरे में कैद हुई खौफनाक तस्वीर

Video Player
00:00
00:00
इंदौर। आज का दिन शहर के लिए सुबह से ही कष्टदायक रहा, जहां दोपहर को पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आया वही रात होते होते इंदौर के आज़ाद नगर क्षेत्र में एक कार सवार ने पूरे शहर में देर रात आतंक मचा दिया।
लोगों को टक्कर मारती हुई बेकाबू कार इंदौर में सरपट दौड़ रही थी और ऐसा तब जब शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार mp09ce6481 नंबर की गाड़ी ने नाके तोड़ते हुए पुलिस जवानों को टक्कर मारी और उसके बाद बेकाबू दौड़ लगाते हुए कई राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया, गाड़ी को रोकने के लूटे पुलिस वालों से ज्यादा जनता ने पीछा किया, करीब पचास से ऊपर लोग गाड़ी के पीछे दौड़ लगाते रहे, साथ में मीडियाकर्मी भी लगातार अपने कैमरे लिए ये तांडव कवर करते रहे, खबर लिखे जाने तक कार सवार पुलिस की पकड़ से दूर था ।