इंदौर में पकड़ा महिला क्रिकेट पर सट्टा चलाने वाला गिरोह, गुजरात से आया था गिरोह, चंदन नगर पुलिस के कार्यवाही
बाईट – विनोद दीक्षित , थाना प्रभारी , थाना चंदन नगर , इन्दौर
इंदौर – इंदौर में पहली बार पकड़ाया महिलाओं के क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा आरोपी गुजरात से आकर कर रहे थे सट्टा खेलने का काम 2 दिन बाद ही पकड़ा गए सभी आरोपी लैपटॉप एलईडी मोबाइल और नगद रुपया लाखों की पर्चियां भी हुई जब सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई मल्टी मालिक पर भी थाना प्रभारी ने करी 188 की कार्रवाई आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं पूछताछ जारी गुजरात से आकर शुरू किया था अपना सट्टा चलाने का काम।
आपने कई बार सट्टा पकड़ आना और ऑनलाइन सट्टे की खबर देखी और सुनी होंगी लेकिन अब सटोरियों ने अपने काम का तरीका बदल दिया है और अब वह महिलाओं के लीग मैच पर भी सट्टा खेलकर रुपए कमा रहे काली कमाई का काला धंधा यह एक अलग ही तरीका इजाद किया है गुजरात से दो युवकों ने इंदौर में आकर पहले किराए से मकान लिया और फिर ऑनलाइन सट्टा खेलना शुरू किया लेकिन पुलिस की बड़ी कामयाबी थी कि 2 दिन में ही उन्होंने सभी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है पकड़ा है सटोरियों ने यह बताया है कि वह वर्तमान में चल रहे महिला क्रिकेट के जो लीग मैच है उन पर भी सट्टे का काम कर रहे थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर चंदन नगर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में एक मकान से आरोपियों को पकड़कर उनसे लैपटॉप टीवी मोबाइल सिम कार्ड और कुछ भी है लेकिन पकड़ाई गई सामग्री में जो कागज मिले हैं उसमें लाखों का हिसाब हो सकता है आरोपियों के नाम अतुल राठौर जगजीत निहाल इंदौर के रहने वाले हैं लेकिन कुछ दिन पहले ही गुजरात से आए थे और इन पर पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की।