इंदौर में फर्जी कॉलोनी काट रहे नामी कॉलोनाइजर्स के खिलाफ बड़ी कार्यवाही : 13 के खिलाफ धारा 420 में एफआईआर दर्ज, कांग्रेस के बड़े नेता का नाम भी शामिल
मध्यप्रदेश इंदौर मे अवैध रूप से काटी गई कालोनियों के खिलाफ लगातार नगर निगम द्वारा कॉलोनी नाइजरो के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा रही है इसी के तारतम्य में हीरा नगर क्षेत्र में कटी करीबन 13 कॉलोनी के कर्ता-धर्ता ऊपर 420 ई सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है जिसमें से बताया जा रहा है कि एक कॉलोनी नाइजर वरिष्ठ कांग्रेस नेता का भाई भी शामिल है।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई दफा अवैध कालोनियों को वैध करने का दावा किया जा रहा था लेकिन अब नगर निगम पूरी तरह से चुनावी माहौल के बाद उन तमाम अवैध कालोनियों पर प्रकरण दर्ज कराती हुई नजर आ रही है जो कि गाइडलाइन का प्रयोग नहीं करते हुए कॉलोनीनाइजर द्वारा कॉलोनी काटने के बाद उन कालोनियों के प्लाटों को काफी ऊंचे दाम पर बेच अपनी जेब गर्म कर चुके कॉलोनी के कर्ताधर्ता ऊपर 420 ई सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है, यह एक या दो कालोनिया नहीं करीबन हीरा नगर थाना क्षेत्र में आने वाली 13 ऐसी कॉलोनियां हैं जिन पर केस दर्ज कराया गया है जिनमें से मुख्य रुप से प्रिंसेस सिटी, भोले नाथ धाम, यशोदा नगर, खातीपुरा न्याय नगर, श्याम नगर , सागर विहार गणेश विहार सहित अन्य कालोनिया भी शामिल है जिनके कॉलोनाइजर के खिलाफ 420 ई सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जल्द ही इन कॉलोनाइजर की गिरफ्तारी की भी बात कही जा रही है,बता दें इन कॉलोनी के खेल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के भाई का भी नाम सामने आ रहा है , फिलहाल पुलिस आने वाले दिनों में इन कॉलोनाइजर के खिलाफ किस तरह से कार्रवाई कर जिन प्लाट धारकों ने प्लाट ले रखे हैं उन्हें किस तरह से न्याय दिला पाते हैं यह देखने लायक रहेगा।
बाइट स्वराज डाबी हीरा नगर थाना प्रभारी इंदौर