Madhya Pradesh
इंदौर में ब्राउनशुगर बेचते अधेड पकड़ाया
अवैध रूप से मादक पदार्थो का क्रय- विक्रय करने वालों एवं उपयोग करने वालो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही को लगातार जारी रखते हुए थाना हीरानगर पुलिस ने कल दि 7/4/2019 को 16:30 बजे एम आर 10 ब्रिज़ के पास आरोपी नारायण पिता रामचंद्र खडलिया उम्र 45 वर्ष नि संजय गांधी नगर थाना एम आई जी इंदौर को 4 ग्राम ब्रॉउन शुगर लिए गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। जप्त की गयी ब्रॉउन शुगर की कीमत लगभग 30,000 रुपये है।पकड़े गए आरोपी से उक्त मादक पदार्थ लाने के स्त्रोत के संबंध मे गहन पूछताछ की जा रही है।उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना हीरा नगर के सउनि एच एच कुर्रेशी, आर महेंद्र सिंह,आर अजीत यादव,आर सुधीर,आर इमरत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।