इंदौर में भाजपा पूर्व विधायक के सामने 6 साल का बच्चा बोला ‘ हम मोदी को मारेंगे ‘ , नेता इंडेक्स अस्पताल में उस बच्चे और उसके परिवारजनों को डिस्चार्ज करवाने पहुंचे थे, बाद में बोले ‘ इस समाज के लोग बच्चों में भी घोल रहे ज़हर ‘
इंदौर से अशोक रघुवंशी की रिपोर्ट
पूर्व विधायक के सामने 6 साल के बच्चे ने चिल्लाकर कहा हम मोदी को मारेंगे।
कल इंडेक्स मेडिकल कॉलेज , इंदौर में बतौर अतिथि कोरोना से डिस्चार्ज होने वाले मरीजो का उत्साह वर्धन करने डॉ राजेशजी सोनकर गये थे। उसी समय, वहाँ पहुँच कर उन्हें पता चला कि सभी केस जमात विशेष से जुड़े हुए हैं, तभी यह वाक्य हुआ जिससे वो आश्चर्यचकित रह गये,” *हम मोदी को मारेंगे*”
हालांकि बच्चे की इस हरकत पर परिजन तो मुस्कुरा रहे थे , लेकिन पूर्व विधायक डॉ राजेश सोनकर को जो झटका लगा उससे जल्द बाहर निकल वो उस बच्चे के पास जा उसे समझाने की कोशिश करने लगे।
अब सवाल ये उठता है कि क्या और कौन सी शिक्षा प्राप्त कर रहे है धर्म विशेष के ये बच्चे?
इनके मन में कौन ज़हर भर रहा है ?
और भविष्य में क्या इनकी मानसिकता में बचपन से देश के प्रति कट्टर नफरत भर इन्हें देश के खिलाफ आत्मघाती के रूप में देश की खिलाफ तैयार किया जा रहा है? क्या सम्पूर्ण देश मे ऐसे लाखो बच्चों को ये ही शिक्षा दे जा रही है? और क्या देश की सरकारों को इसकी जानकारी है?
इन सभी सवालों का जवाब अब अगर नहीं खोजा गया तो आने वाला समय कितना विनाशकारी हो सकता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।