इंदौर में मंकी पॉक्स का मरीज़ मिलने से हड़कंप! सीएमएचओ समेत वरिष्ठ डॉक्टर पहुंचे महिला की जांच करने पहुंचे, सैंपल के रिज़ल्ट का इंतज़ार
Indore . प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में 1 महिला को मंकीपॉक्स के लक्षण की जानकारी होने के बाद इंदौर सीएचएमओ बीएस सेतिया सहित मेडिकल कॉलेज की टीम जिंसी स्थित महिला के घर जांच करने पहुंचे, शुरुआती जांच में इंदौर सीएचएमओ ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि महिला को मंकीपॉक्स जैसे लक्षण है।
जिस पर स्वास्थ विभाग द्वारा महिला का परीक्षण किया गया लेकिन महिला में किसी तरह की मंकीपॉक्स के लक्षण नही नजर आए महिला डायबटीज की मरीज है और उसी की दवाई के रिएक्शन की वजह से महिला के शरीर मे दाने उठ गए थे जिस तरह मंकी पॉक्स में बुखार , उल्टी कमजोरी आती है महिला में नही दिखा, हालाकि एतिहाद के तौर पर महिला के सेम्पल की जांच ली गई है जिसे लेब भेजा जाएगा वही सीएचएमओ सेतिया ने बताया की मंकी पॉक्स मुख्य रूप से जानवरो से होती है , यह इंसान से इंसान के शरीर मे भी फैलती है इस बिमारी में मरीज को 8 से 15 दिन तक कोरोनटाइन करने की जरूरत है ।
बाइट….बीएस सेतिया सीएचएमओ
बाइट….राहुल नागर…चर्म रोग विशेषज्ञ