Madhya Pradesh
इंदौर में रोज होती आत्महत्यायें। जीने की आस क्यों टूट रही।
केएस सोलंकी , जांच अधिकारी , पलासिया थाना , इंदौर
इंदौर में आत्मत्याओ का दौर लग़ातर जारी है ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के पलासिया थानां क्षेत्र के मनभावन नगर में यहां रहने वाले एक अधेड़ उम्र की महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली बताता जा रहा कि वीणा शर्मा का अपने ही बहु और बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हुआ विवाद के बाद बहु अपने अपने घर चले गए।
जिसके बाद वीणा शर्मा ने घर पर ही जहरीली वस्तु खा की जब परिजनों को इस बात की जानकारी लगी तो परिजन वीणा शर्मा को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर गए जहा इलाज के दौरान वीणा शर्मा की मौत हो गई फिलहला पुलिस ने परिजनों के आधार पर मृग कायम कर जांच शुरू कर दी है।