Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में संचालित पारले बिस्किट की फैक्ट्री सील, प्रतिबंधित क्षेत्र से मज़दूर बुला करवा रहे थे काम, एक तिहाई की जगह 250 मजदूर मिले फैक्ट्री में
इंदौर – हाट स्पॉट बने इंदौर में बिना अनुमति हो रही थी कम्पनी संचालित , बिस्किट फेक्ट्री पारले जी ने किया नियमों का उल्लंघन तो प्लांट बंद करवाया। कलेक्टर मनीष सिंह का दावा – तेज़ी से सुधर रहे शहर के हालात।