Madhya Pradesh
इंदौर रेलवे कॉलोनी की नालियां खुली हुई हैं, रेलवे कर्मचारियों द्वारा कई शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद नालियों की सफाई नहीं कराई गई है।
इंदौर- रेलवे कॉलोनी स्वच्छता में हैट्रिक लगा चुके इंदौर की रेलवे कॉलोनी इन दिनों बदहाल है। इस कॉलोनी में नालियां खुली हुई हैं। इनमें दिन-रात गंदा पानी भर रहता है। नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। कॉलोनी के कई लोग मच्छरजनित बीमारियों के कारण पीड़ित हैं। लोगों ने घरों की बाथरूम का ओवरफ्लो इन नालियों में जोड़ दिया है। इस वजह से बदबू बढ़ गई है। गौरतलब है कि रेलवे कॉलोनी में सफाई की व्यवस्था रेलवे के कर्मचारी ही करते हैं। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को कॉलोनी की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन वह लोगों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने रेलवे के वरिष्ठ अफसरों को कई शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया है