इंदौर लोकसभा सीट को लेकर बयानबाजी जारी
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस में 5 वजनदार नेता
बीजेपी का टिकट घोषित होते ही 1 घंटे में कांग्रेस कर देगी प्रत्याशी का एलान
इंदौर लोकसभा सीट को लेकर अभी तक प्रत्याशी तो घोषित नहीं हुए हैं लेकिन प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी जारी है आज कांग्रेस के होली मिलन समारोह में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी का टिकट घोषित होते ही कांग्रेस एक घंटे के अंदर अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी,वहीं उन्होने कैलाश विजयवर्गीय को मुंगेरी लाल तक कह दिया…
इंदौर लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही दल अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पा रहे है लेकिन उनके नेता अपनी अपनी जीत के दावे जरूर कर रहे हैं आज इंदौर में आयोजित कांग्रेस के होली मिलन समारोह में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा बीजेपी में ताई के टिकट को लेकर पशोपेश में हैं क्योकि सत्यनारायण सत्तन ने बागवत का बिगुल बजा रखा है उन्होने दावा कि बीजेपी का टिकट फाइनल होते ही कांग्रेस एक घंटे में अपने प्रत्याशी का एलान कर देगी उनके पास एक नहीं पांच वजनदार नेता है जो इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं….
सज्जन सिंह वर्मा
पीडब्ल्यूडी मंत्री
इस दौरान उन्होने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भी जमकर निशाना साधा उन्होने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस सरकार गिराने के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं ये मुंगेरी लाल कई दिनों से फड़फड़ा रहा है वो बंगाल में अपनी पार्टी को मजबूत करें क्योंकि कैलाश जैसे लोगों को इंदौर से टिकट नहीं मिलेगा….
सज्जन सिंह वर्मा
पीडब्ल्यूडी मंत्री
बहरहाल सज्जन सिंह वर्मा ने ये भी दावा किया कि एमपी में कांग्रेस बीजेपी से एक सीट ज्यादा जीतेगी,साथ ही उन्होने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में एक भी सिनेमा स्टार को चुनाव में नहीं उतारेगी क्योंकि पहले भी पार्टी को इनसे कोई फायदा नहीं हुआ है |