Madhya Pradesh
इंदौर विधुत वितरण कम्पनी ने मार्च एडिंग में रेवेन्यू की वसूली तेज कर दी है।
इसी कड़ी में विधुत वितरण कम्पनी ने प्रतेयक झोन पर से बकायादारों से वसूली तेज कर दी है वही जिन बकायादारों ने दो से तीन महीने से बिजली का बिल नही भरा तो उनकड कनेक्शन काटे जा रहे है। यदि संगम नगर झोन की बात की जाए तो संगम नगर झोन ने क्षेत्र के तकरीबन 100 से अधिक बकायादारों के कनेक्शन काट दिए , साथ लाखो रुपये अभी तक बकायदारों से वसूल कर लिए है। और अभी मार्च एडिंग में काफी समय बाकी तो इस दौरान कईं और बकायदारों से विधुत वितरण कम्पनी की टीम वसूली कर लेगी फिलहल टीम लगातार क्षेत्र से बकायदारों से वसूली कर रही है। और यह वसूली अप्रैल के लास्ट तक ऐसी ही चलती रहेगी ।
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
केपी सिंह कुशवाह , ऐई , संगम नगर झोन , इंदौर