इंदौर सफाई के साथ मंडी में भी नंबर 1
रमेश परमार , सचिव ,मंडी समिति , इंदौर
इंदौर – देश के साफ शहरो में इंदौर नम्बर वन के मुकाम पर है। वही इंदौर की बात जाए तो इंदौर सभी कामो में नम्बर वन के पायदान पर बना हुआ है। ऐसा ही एक और पायदान इंदौर ने अपने नाम किया। और वह मंडी में बताया जा रहा है कि इंदौर की मंडी में प्रदेश की सभी मंडियों को पछाड़ते हुए तीन करोड़ से भी अधिक का राजस्व इक्कठा किया ।
इसी के साथ बताया जा रहा है कि इंदौर की तीनों मंडियों ने इस रिकार्ड को अपने नाम किया। वही इंदौर की लक्ष्मीबाई मंडी में तीन हजार पंजिकृत किसान है वही पांच लाख से अधिक अपंजिकृत किसान है। वही इस बार मंडी में सबसे अधिक गेंहू आया तकरीबन तीन लाख तेतीस हजार विंटल गेंहू इस बार मंडी में आया जो कि प्रदेश की सभी मंडियों में सबसे अधिक है। और प्रदेश की एक मात्र मंडी है जहाँ इतनी अधिक तादाद में गेहूं किसानों द्वारा लाया गया है।