Madhya Pradesh
उच्च शिक्षा को अधिक लाभप्रद और रोजगारोन्मुखी बनाया जायेगा – उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी
इंदौर 11 जुलाई 2019
उच्च शिक्षा, खेल और युवक कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं के लिये उच्च शिक्षा के आयामों में सुधार करते हुए इसे और अधिक लाभप्रद और रोजगारोन्मुखी बनाया जायेगा। इस वर्ष बजट में उच्च शिक्षा के लिये 2342 करोड़ का प्रावधान किया गया है। श्री पटवारी ने बताया कि छिन्दवाड़ा में नवीन विश्वविद्यालय शुरू किया जायेगा। साथ ही तीन नये शासकीय महाविद्यालय शुरू किये जाने का प्रस्ताव है।
खेल मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की अधोसंरचनाएँ एवं प्रशिक्षण की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। छिन्दवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल तथा इंदौर में स्वीमिंग अकादमी शुरू की जायेगी।