उज्जैन जिले के पुलिस थानों पर अब एसपी अतुलकर द्वारा शिफ्ट में ड्यूटी तय कर दी गई है व्यवस्था को तीन भागों में बांट दिया है
उज्जैन
एसपी सचीन अतुलकर ने की पहल की शुरू आत
अब आरक्षक भी होंगे प्रभारी प्रदेश में पहली बार हुई इस पहल की सुरु आत
उज्जैन जिले के पुलिस थानों पर अब एसपी अतुलकर द्वारा शिफ्ट में ड्यूटी तय कर दी गई है व्यवस्था को तीन भागों में बांट दिया है किसी थाने में 50 पुलिसकर्मियों का स्टाॅफ है तो उनमें 16 पुलिसकर्मी एक शिफ्ट में आठ घंटेे रहेंगे चार घंटे थाने का काम निपटाएंगे व चार घंटे फील्ड में रहेंगे सभी पुलिसकर्मियों से 100 प्रतिशत काम लेने के लिए यह नई शुरुआत उज्जैन नानाखेड़ा थाने से की गई है
एसपी सचिन अतुलकर ने ड्यूटी से गश्त तक का सिस्टम बनाया नानाखेड़ा थाने में छह घंटे तक शिफ्ट व्यवस्था के लिए एक-एक पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी तय की गई
थाने के 30 कांस्टेबल,15 हेड कांस्टेबल 3 एसआई,3 एएसआई कैसे काम करेंगे यह समझाया गया। उनसे यह भी पूछा कि इसमें कोई परेशानी हो तो बताओं आठ घंटे की ड्यूटी में चार घंटे पुलिसकर्मी फील्ड में रहने अपने एरिया में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करेंगे गुंडों का पता लगाएंगे। इसके बाद शेष चार घंटे थाने में बैठकर पेडिंग अपराधों का निराकरण कर सकेंगे केस डायरी पर बेहतर तरीके से काम होगा
नई व्यवस्था में एक शिफ्ट में आठ घंटे ड्यूटी करेंगे प्रत्येक पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी तय करना जरुरी है इसीलिए अब नई व्यवस्था के तहत पुलिसकर्मी एक शिफ्ट में आठ घंटे ड्यूटी करेंगे प्रत्येक थाने के पास आठ घंटे 15 से 18 पुलिसकर्मी रहेंगे रात में गश्त में ही इतने ही पुलिसकर्मी रहने से व्यवस्था में मजबूती आएगी
यह व्यवस्था 15 दिन के भीतर शहर के सभी थानों में लागू हो जाएगी