उज्जैन पहुंचा कोरोना वायरस, उज्जैन अस्पताल में मिला मरीज़ जो चीन से आया है, स्वास्थय मंत्री ने किया पूरे विभाग को हाई अलर्ट पर
बाइट – तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री मध्यप्रदेश
इंदौर – चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। विश्व के कई देशों में अब तक हजारों लोगों के इस वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अब मप्र में भी इस वायरस की दस्तक ने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को हलाकान कर दिया है। कोरोना वायरस को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रमुख सचिव सहित सभी जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। वही अलर्ट के चलते निजी और शासकीय अस्पतालों के साथ ही एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी करते हुए निगरानी करने की बात कही गयी है।
दरअसल मप्र के उज्जैन में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है जिसका माधवनगर स्थित अस्पताल में इलाज जारी है। जिस युवक में ये वायरस मिला है वो चीन से ही आया है, ऐसे में वायरस से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। यही नही वायरस की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने दिए है। गौरतलब है कि अकेले चीन में ही इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है।