Rajasthan
उपचुनाव में कांग्रेस ने एक सीट और जीतकर बनाई सेंचुरी
जयपुर, तहसील रामगढ़ (राजस्थान ) उपचुनावों में कॉंग्रेस की साफीया जुबेर खान ने ये सीट जीत ली है जिसके बाद राजस्थान में कांग्रेस की 100 सीटें पूरी हो गयीं है जिससे कि राजस्थान में पूर्व बहुमत स्थापित हो चुका है।
आपको बता दें की साफीया जुबैर mpcc प्रभारी सचिव श्री जुबैर खान की पत्नी हे जिन्होंने म प्र में सरकार बनवाने में महत्तवपूर्ण भूमिका अदा की है