इंदौर
उपराष्ट्रपति परसों इंदौर में, पुलिस की उच्चस्तरीय बैठक में सभी अधिकारियों को ब्रीफिंग, एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक कि ज़िम्मेदारी बांटी
मनीषा पाठक सोनी ,एडिशनल एसपी , कन्ट्रोल रूम ,इंदौर
इंदौर – उप राष्ट्रपति वैंकया नायडू एक दिन प्रवास पर इंदौर में होना है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक मीटिंग रखी गई जिसमे कई आला अधिकारियों ने भाग लिया बता दे वैंकया नायडू साँवेर रोड स्थित वैष्णव कालेज के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आ रहे है इस दौरान वह इंदौर में ढाई घण्टे तक रहेंगे और उनकी सुरक्षा में कई आला अधिकारी मुस्तेद रहेंगे फिलहल आला अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम एस्थल तक का निरक्षण कर अधिकारियों को सुरक्षा की जवाबदारी सोपि है फिलहल उप राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों ने पूरे तैयारी कर ली है।