Madhya Pradesh
एक घंटे लेट हुआ ट्रक तो चेकिंग में पुलिस ने रोका, 1000 पेटी शराब पहुँचा रहा था गोदाम पर
आरके सिंह , थानां प्रभारी , तेजाजी नगर, इंदौर
इंदौर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण को शुरुआत हो चुकी है और पूरे देश मे आदर्श आचार सहिता लगी हुई है वही आचार सहिता का पालन भी पुलिस सतकर्ता से करवा रही है। इसी कड़ी में तेजाजी नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका जब उसकी जांच की तो उसमे 1000 पेटी से अधिक शराब थी इसकी सूचना आबाकरी विभाग को दी गई , आबाकरी विभाग ने मौके पर आकर जब तफ्तीश की तो ट्रक खंडवा से आकर असरा वर्ध खुर्द इस्थित एक वेयर हाउस में ट्रक जा रहा था लेकिन जिस समय पर ट्रक को वेयर हाउस में पहुचना चाहिए था ट्रक उस टाइम से एक घन्टे लेट था साथ ही ट्रक के कागज भी पूरे थे वही आबाकरी विभाग के जांच करने के बाद तेजाजी नगर पुलिस ने ट्रक को आबाकरी विभाग के हवाले किया और ट्रक के ड्राइवर को समझाइज़ देकर छोड़ा।