एक बार फिर इंदौर एमवाय हॉस्पिटल में डॉक्टरो की लापरवाही सामने आयी 5 वर्ष की बच्ची चंचल की आचनक मोत के बाद परिजन और डॉक्टरों में विवाद
सुबोध सिह, सयोगितगंज थाना प्रभारी
इंदौर। के एमवाय डॉक्टर के इलाज में लापरवाही और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आए दिन मरीज के परिजन व डॉक्टर आमने सामने हो जाते है ऐसा ही मामला 5 वर्ष की बच्ची की आचनक मोत के बाद परिजन और डॉक्टरों में विवाद सामने आया जिसे पुलिस ने शांत कराया है
वीओ- इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मालवीय नगर में दोपहर में पड़ोस के घर में खेलते समय अचानक से माचिस की तीली से फ्रॉक में आग लगने के कारण फ्रॉक पूरे शरीर पर चिपक गई थी बच्ची को इलाज के लिए दोपहर में एमवाई हॉस्पिटल लाया गया था जहां देर रात इलाज के दौरान 5 वर्षीय चंचल नामक बच्ची की मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही और खिलाने पिलाने को लेकर अचानक से तबीयत खराब हो गई जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई । बच्ची की मौत के बाद परिजन विफल गए परिजन बच्ची की मौत को लेकर डाक्टरों और परिजन आमने-सामने हो गए हंगामा होता देख सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया मोके पर संयोगितागंज पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और बच्ची शव को पोस्टमार्टम के लिए मरक्यूरी में रख आया है।