एक साल पहले गरबा देखने निकला इंदौर का मूकबघिर युवक हो गया था गुम, एक साल बाद कर्नाटक से मिला, हाथ पर नाम गुदा होने से मिली मदद, पुलिस ने एक्पर्ट की मदद से मिलाया परिजनों से
परिजन( कृष्ना)
मनीषा पाठक सोनी , एएसपी ,इंदौर
ज्ञानेंद्र पुरोहित, मूकबधिर संस्था
इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक गुमशुदा युवक इंदौर से कई किलोमीटर दूर कर्नाटक के बरनाल से मिला, जिसके बाद वँहा की पुलिस ने इंदौर पुलिस से सम्पर्क किया, और थोड़ी ही मशक्कत के बाद युवक के परिजनों ने पुलिस ने ढूढ निकाला, फिलहल इन्दौर पुलिस युवक को लेंने के लिए निकल गई है।
इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक एक साल पहले जिसका नाम कृष्णा है, वँह घर से गरबा देखने का कह कर निकला था लेकिन वह वापिस लौटा ही नही, जिसके बाद परिजनों ने पूरी शिकायत थाने पर की ,लेकिन इंदौर पुलिस युवक को ढूढ नही पाई , वही साल भर बाद कर्नाटक के बरनाल पुलिस ने इंदौर पुलिस से सम्पर्क किया और बताया कि आपके वँहा का रहने वाला एक युवक जो मूकबधिर है वह यहां पर मिला है।
युवक के हाथ पर घर का एड्रेस और अन्य जानकारी लिखी है, जिसके बाद इंदौर पुलिस ने मूकबधिर संस्था के ज्ञानेंद्र पुरोहित से संर्पक किया। ज्ञानेंद्र पुरोहित ने वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बच्चे से बात की ओर बातचीत में उसने घर के बारे में और अधिक जानकारी दी, उसी जानकारी के आधार पर पुलिस तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाले परिजनों तक पहुची, और उन्हें युवक मिलने की जानकारी दी। जैसे ही परिजनों को युवक के मिलने की जानकारी लगी तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही था। वहीं इंदौर पुलिस ने भी बच्चे से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बात की और उसके हालचाल लिए , कृष्णा कनार्टक के बरनाल के फरदीन नामक युवक को सबसे पहले मिला था, और उसे पुलिस के पास लेकर पहुचा। फिलहल इंदौर पुलिस ने फरदिन का धन्यवाद दिया, वहीं कृष्णा को वापिस इंदौर लाने के लिए एक टीम इन्दौर से रवाना कर दी है, जो जल्द ही उसे वापिस लेकर आएगी।