एक ही व्यापारी पर पिछले तीन दिनों में बदमाशों ने लूट कि नीयत से किया हमला, एक बार गाड़ी से कट मार रोकने कि कोशिश तो दूसरी बार आंख में मिर्च डाल लूटने कि हिम्मत, शहर में बेख़ौफ़ हो रहे बदमाश
बाईट – फरियादी व्यपारी
बाईट – जाँच अधिकारी थाना तुकोगंज
इंदौर – इंदौर के दवा व्यपारी भाइयो को बदमाश इस तरह रेकी कर अपना निशाना बनाए में लगे हे की दो भाइयो को तीन बदमाशों ने एक ही घटना स्थल चुनकर तीन दिन के अंदर दोनों भाइयो को अलग अलग रोकर बेग में रखे दुकान की नगदी को लूट ले जाने का प्रयास किया लेकिन बदमाश दोनों ही बार वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे अब पुलिस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई हे।
तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित दवा व्यपारी अजय जयसवाल रोज की तरह अपने भाई के साथ अलग अलग वाहन पर अपने घर गीता भवन की और जा रहे थे की हंस ट्रेवल्स के पास अँधेरे में पहले तो बदमाशों ने अरुण जयसवाल को आज स्व तीन दिन पहले गाड़ी को कट मार कर पैसे लूटने की कोसिस की थी तो उसी घटना स्थल चुनकर घात लगाए बैठे तीनो बदमासो ने फिर देर रात दवा व्यपारी जयसवाल को मिर्ची डालकर गिराया और बेग लेजाने का प्रयास किया लेकिन बदमाश अपने मंसूबों में नाकाम रहे और भाग गए अब पुलिस शिकायत मिलने के बाद लूट का प्रयास करने वालो की तलाश कर रही हे।