एग्जिट पोल नतीजे : कहीं ‘चौकीदार चोर है’ उल्टा तो नहीं पड़ गया ?
निजी चैनलों पर हाल ही में चले एग्जिट पोल 300 के पार भाजपा की शानदार वापसी दिखा रहे है, अगर ये आंकड़े सही हो गए तो कांग्रेस को ये ज़रूर सोचना चाहिए कि कंही चोकीदार को चोर कहना उल्टा तो नहीं पड़ गया ?
ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोकसभा चुनावों में लोगो ने पार्टी , उम्मीदवार को नहीं बल्कि सीधे मोदी को चुना है और इसलिए देश के हर नागरिक ने मोदी को ख़ुद से जोड़ लिया था। ऐसी स्तिथि में मोदी को चोर कहना उस सभी देशवासियों को निजी रूप से खल गया, वैसा ही जैसे यदि कोई आप के मित्र, रिश्तेदार या किसी खास को ‘चोर’ जिसे गाली से भी निम्न समझा जाता है कह दे तो आप निश्चित रूप से उस इंसान या संगठन से चिढ़ जाएंगे।
कांग्रेस की ये मार्केटिंग स्ट्रेटेजी नेगेटिव मार्केटिंग जैसी सिद्ध हुई लगती है और ये बहुत साफ हो गयी कि कांग्रेस जीएसटी, धारा 370, नोटेबन्दी जैसे मुद्दों को छोड़ एक गलत राग पकड़ बैठी।
हालांकि कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हो चुके है लेकिन अगर कांग्रेस ने सही मुद्दों की मार्केटिंग की होती तो शायद एग्जिट पोल के नतीजे थोड़े से बेहतर हो सकते थे, यदि ये नतीजे सही हो गए तो कांग्रेस के मार्केटिंग पंडितो को तुरंत सन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि
‘आएगा तो मोदी ही’ जैसी स्लोगन क्लीन स्वीप कर गए।
डॉ सौरभ माथुर
संपादक