एसआईटी की पहली सफलता, मोनिका सरकारी गवाह बनने को तैयार, आरती अब करने लगी सहयोग, एसएसपी की मेहनत रंग लाई
रुचिवर्धन मिश्र , एसएसपी एवं एसआईटी सदस्य , इन्दौर (Voice after 10 seconds of video playback)
इंदौर: हनी ट्रेप मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है व एसआईटी भी इस दौरान आरती दयाल से पूछताछ में जुटी हुई है, आज फिर एसआईटी सदस्य एवम एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र एक बार फिर आरोपी आरती दयाल से पूछताछ के लिए पहुची।
पूछताछ के बाद एसएसपी ने मिडीया से बात करते हुए कहा कि आरती दयाल पहले पुलिस को सहयोग नही कर रही थी लेकिन अब वह पुलिस से पूछताछ कर रही है और कई दिनों से लगातार पुलिस के द्वारा काउंसलिंग की गई जिसका नतीजा रहा कि आरती दयाल अब पुलिस को सहयोग कर रही है।
वहीँ छत्तीसगढ़ कनेक्शन और अन्य तरह के कनेक्शन पर भी पुलिस फोकस कर जांच में जुटी हुआ है , कॉल डिटेल भी सघन जाँच की जा रही है, बता दे हनी ट्रेप में एक 19 वर्षीय जो लड़कीं पकड़ाई थी उसे पुलिस ने सरकारी गवाह बना लिया है और उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरती दयाल , स्वेता पति स्वप्निल जैन ,स्वेता पति विजय जैन और अन्य दो युवकों के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। 19 वर्षीय छात्रा के पुलिस के साथ होने के कारण कई तरह के बात सामने आ रही है जिस पर लगातार जांच की जा रही है,फिलहल पुलिस हर बिंदु पर लगातार जांच में जुटी हुई है।