एसआईटी चीफ संजीव शमी का बड़ा बयान : ‘कुछ वरिष्ठ अफ़सर कोम्प्रोमाईज़ हुए इसीलिए एसआईटी बनी,जिसका अपराध पाया जाएगा उसके नाम ज़रूर बताए जाएंगे’ : इंदौर एसएसपी से मिलने पहुंचे शमी ने ख़ास अंदाज़ में पत्रकारों से बात की
एसआईटी चीफ : संजीव शमी (Sanjeev Shami, IPS)
न्यूज़ ब्रीफ :
इन्दौर – एसआईटी चीफ संजीव शमी आज केस के सिलसिले में एसएसपी इंदौर और बाकी अफसरों से मिलने पहुंचे , पहुँचते ही उन्होंने मीडिया के चर्चा आग्रह पर कहा ‘पहले काम करने दो’ हालाँकि बैठक के बाद जाते वक़्त उन्होंने निराले अंदाज़ में सभी पत्रकारों से एक एक करके सवाल लिए और सभी सवालों का जवाब देते हुए बोले :
‘मामला बहुत संगीन था , कुछ वरिष्ठ अफसर कोम्प्रोमाईज़ हुए हैं इसीलिए अन्य सीनियर अफसरों के साथ एसआईटी बनाई गयी है , जिनके अपराध हैं उनके नाम सार्वजानिक किये जाएंगे बाकी किसको कहाँ ले जाया जाएगा , किसके नाम आये हैं इत्यादि पर अभी कोई बात नहीं होगी क्यूंकि इन्वेस्टीगेशन जारी है।
संजीव शमी के इस बयान से सभी का अंदाज़ा पुख्ता हो गया है की मामला कितना गहरा और संगीन है जिसमे उन्होंने खुद कुछ वरिष्ठ अधिकारीयों के कोम्प्रोमाईज़ होने की बात साफ़ साफ़ कही है , अब देखना ये है की ये एसआईटी कितन सफल रिजल्ट डिलीवर कर पाती है क्यूंकि पूरा मामला पुलिस के लिए किसी अग्निपरीक्षा से काम नहीं है।