इंदौर
एसएसपी ऑफिस पर किसानों का धरना, तीन महीने पहले अपने साथ हुई ठगी की शिकायत कि थी, उसी मामले में कार्यवाही को लेकर पहुंचे किसान
इंदौर के चन्दन नगर थाना क्षेत्र में व्यापारी हरिनारायण खण्डेलवाल के खिलाफ एफआर दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नही होने को लेकर इंदौर एसएसपी ऑफिस पर किसान धरने पर बैठ गए.
दरअसल व्यापारी खण्डेलवाल द्वरा दो सौ किसानों की फसल बेची थी जिसके बाद व्यापारी द्वरा पेमनेट नही करने पर चंदन नगर थाने पर मंडी प्रशाशन द्वरा एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, किसानों की मांग है कि व्यापारी की गिरफ्तारी की जाए और खिरादा हुआ गेहूं ज़ब्त किया जाएं जिससे उन्हें उनका पेमेंट मिल सके किसानों ने व्यापारी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर एसपी हेडक्वाटर सूरज वर्मा को ज्ञापन दिया है
इंदौर एसपी हेडक्वाटर सूरज वर्मा ने किसानों को आश्वाशन दिया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार किया जाएगा वही पुलिस द्वरा आरोपी खण्डेलवाल पर इनाम भी घोषित किया गया है।