एसएसपी और एएसपी ने गीतों से बंधा समां तो थानों के बीच जमके हुई रस्साकशी : नगर सुरक्षा समिति कार्यक्रम के मौके पर आमजन के साथ खुशियां बांटती नज़र आईं इंदौर पुलिस
इंदौर। अयोध्या फैसले और क्रिकेट मैच की सुरक्षा के बाद इंदौर पुलिस अब रिलैक्स मूड में नजर आ रही है और ऐसा ही नजारा सामने आया इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में आयोजित नगर सुरक्षा समिति के कार्यक्रम में, एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा और एडिशनल एसपी शेलेन्द्र सिंह चौहान ने जमकर गीत संगीत की निशा बहा कर माहौल को संगीतमय बना दिया वहीं पुलिस के कार्यक्रम में विभिन्न तरह के खेलकूद कार्यक्रम भी हुए।
इंदौर पुलिस के अधिकारी किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं चाहे वह अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हो या फिर अलग तरह से अपराधों के ग्राफ को कम करने की बात हो सामने आया जब इंदौर पुलिस का एक अलग तरह के का रूप देखने को मिला बता दे पिछले काफी दिनों से इंदौर पुलिस शहर की सुरक्षा में तैनात थी चाहे वह अयोध्या का फैसला हो या फिर मैच की सुरक्षा हो इन दोनों ही मामलों में इंदौर पुलिस दिन रात ड्यूटी पर तैनात रही और जैसे ही इन सब सुरक्षा मामलों से इंदौर पुलिस को राहत मिली तो उसका एक और चेहरा देखने को मिला जिसमें पूरी तरीके से इंदौर पुलिस रिलैक्स मूड में नजर आती हुई नजर आ रही है ।
इसी के संबंध में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में नगर सुरक्षा समिति का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आला अधिकारियों के साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी थे था उस कार्यक्रम में जहां एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने अपनी शैली के अनुसार हम्टी डम्टी फिल्म का मशहूर गीत *मै तेनु समझावा की* जिस पर आलिया भट्ट और वरुण धवन ने जमकर दर्शकों की वाहवाही लूटी वहीं गीत एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने गाकर वहां मौजूद लोगों की जमकर वाहवाही लूटी.
अपनी एसएसपी को गाते हुए देख एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी एक गीत गा कर वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, एडिशनल एसपी शैलेंद्र चौहान ने सालों पुरानी फिल्म का गाना गाकर सभी की जमकर वाहवाही लूटी।
बता दे अयोध्या फैसले को लेकर भी एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने इसी तरीके से सद्भावना बरकरार रखने के लिए गीत का सहारा लिया था और या दूसरा मौका है जब एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए गीत का सहारा लिया।