एसएसपी को महिला थाना बंद करने की हिदायत आज एक पीड़िता ने देदी, पति ने दो साल पहले बिना तलाक दिए दूसरी शादी करी, तीन बच्चों की माँ है पीड़िता
सपना ,पीड़ित
इंदौर के महिला थाने की कार्यप्रणाली पर फिर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है। और इस बार फिर एक पीड़िता ने एसएसपी कार्यलय पर पहुच कर महिला थानो को बंद करने की नसीहत तक दे दी बताया जा रहा है कि खजराना क्षेत्र में रहने वाली सपना ने बताया कि उसकी शादी लोकेश से सन 2003 में हुई थी शादी के बाद उनकी तीन लडकिया हुई लेकिन साल 2016 में लोकेश ने बिना बताए राजस्थान में रहने वाली एक महिला से दूसरी शादी कर ली।
और लोकेश उसके साथ रहने लगे गया जब वह इसकी शिकायत करने महिला थाने पर पहुची तो काफी दिनों तक महिला थाने की महिला पुलिस कर्मियों ने उनकी शिकायत ही दर्ज नही की वही जब वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की शिकायत की तो शिकायत दर्ज हुई लेकिन कार्रवाई अभी तक नही हुई इसी बात की शिकायत लेकर एक बार फिर सपना अपनी तीनो बच्चो को लेकर एससपी रुचि वर्धन मिश्र के पास पहुची और महिला थाने में पदस्थ अधिकारियों की शिकायत की वही महिला ने कहा कि जब पीडित महिलाओ की शिकायत पर कार्रवाई ही महिला थाने पर नही होती तो इन थानों को बंद कर देना चाहिए फिलहल एसएसपी के पास शिकायत पहुचने के बाद किस तरह की कार्रवाई महिला थाने पर पदस्थ अधिकारियों पर होती है देखने लायक रहेगा।