इंदौर
एसएसपी ने इंदौर में हो रही माफियाओं पर कार्यवाही पर ली समीक्षा बैठक, आने वाले दिनों में तेज़ हो सकती है माफिया विरोधी कार्यवाही
इन्दौर -इन्दौर एसएसपी ने ली अधिकारियों की बैठक , बैठक में सीएसपी ,एडिशनल एसपी, एसपी मौजूद , माफियाओं पर हो रही करवाई को लेकर ली एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने बैठक , सम्भावना है कि आने वाले दिनों में माफियाओं पर और तेज हो सकती है करवाई।