Madhya PradeshUncategorized
एसएसपी ने तीन टीआई को किया इधर से उधर
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने शुक्रवार देर रात तीन टीआई को इधर से उधर किया। एएसपी ने बताया कि एरोड्रम थाना टीआई अशोक पाटीदार को तिलक नगर भेजा गया, जबकि तिलक नगर थाना टीआई बीएल मीणा को लाइन अटैच किया गया है। बीडी त्रिपाठी को डीआरपी लाइन से एरोड्रम थाने भेजा गया है। इसके अलावा कुछ अन्य जिलों में भी फेरबदल किया गया है। इनमें विजय नगर थाना टीआई रत्नेश मिश्रा को मंडला, दिलीप पुरी को सतना, देवेंद्र सेंगर को बुरहानपुर से इंदौर, नरेंद्र सूर्यवंशी को पीटीएस इंदौर से धार, मीना कर्णावत को धार से इंदौर, बृजेंद्र चौहान को ग्वालियर से इंदौर, उमराव सिंह भोपाल से इंदौर और रमेश भास्करे को बुरहानपुर से इंदौर भेजा गया।