Madhya Pradesh
एसपी के साथ उनके बच्चों ने भी शामली का नाम किया रौशन, अबेकस में जीतीं ट्रॉफी
ब्रेनोब्रेन एकेडमी (एबेकस) शामली के 22 मेधावियों ने देश की राजधानी दिल्ली में बुलंद किया शामली का परचम।
एकेडमी स्टॉफ और अभिभावकों में ख़ुशी की लहर , एस पी शामली की बेटी आस्था पाण्डेय समेत कुल 8 ने जीतीं ट्रॉफियाँ बने चैम्पियन।
साथ ही एसपी शामली के बेटे उमंग पाण्डेय समेत 8 होनहारों ने जीता गोल्ड मेडल इसके अलावा 6 बच्चों ने सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान।
बताते चलें कि देश की राजधानी दिल्ली में कल यानि 28 अप्रैल 2019 को देश भर से क़रीब 10,000 तेज़ तर्रार बच्चों का कम्पटी़शन आयोजित किया गया था। जिसका आयोजन गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स होल्ड करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था ब्रेनोब्रेन द्वारा किया गया था।
ज़िले का मान बढ़ाने वाले इन 22 होनहार बच्चों को एस पी शामली द्वारा जल्द ही अलग से सम्मानित किया जाएगा।