एसबीआई बैंक सेंटर पर बस्ती वालों का पैसा खाते में जमा करने की जगह सेंटर मैनेजर ने अपने ही पास रख लिया, पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत कर करवाया गिरफ्तार
बाईट – संजय शर्मा थानां प्रभारी
इंदौर – एसबीआई बैंक के द्वारा निम्न बस्तियों में खोली गई हितग्राहियों के खातों के लिए सेंटर को संचालित करने वाले संचालक ने ही लोगों का पैसा लेकर बैंक में ना जमा करवाते हुए अपने पास ही रख कर उसको हड़ब लिया जब पीड़ित इस पूरे मामले को लेकर बैंक के पास पहुंचे तो बैंक ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया वहीं बैंक और पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत करी जिसके बाद पुलिस ने बस्ती में सेंटर चलाने वाले वैभव गुप्ता नामक युवक को गिरफ्तार किया है जिसने 8 से 10 लाख रुपए लोगों का बैंक में ना जमा करवाते हुए हड़प लिया फिलहाल में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इंदौर के आजाद नगर पुलिस को शिकायत मिली थी कि एसबीआई बैंक गोयल नगर की ब्रांच द्वारा बस्तियों में खोले गए सेंटर में से एक सेंटर मुसाखेड़ी में भी ब्रांच द्वारा खोला गया था जिसको बैंक द्वारा आरोपी वैभव गुप्ता को नियुक्त किया गया था जहां वैभव गुप्ता द्वारा लोगों से पैसा लेकर उनको बैंक की जमा रसीद तो दे दी लेकिन पैसे बैंक में जमा नही करवाएं और अपने पास ही उसको हड़प्पा लिया जब पीड़ितों ने अपने खाते को चेक कराया कुछ पैसा निकला नहीं तो उनको बैंक ने भी कोई अमाउंट जमा होने से मना कर दिया इसके बाद आरोपी के पास पहुंचे तो आरोपी पीड़ितों को बरगलाने लगा जिसके बाद पुलिस में की गई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।