ऑंखफोड़ पर संभायुक्त आकाश त्रिपाठी बोले दोषियों पर होगी एफआईआर, अगर कैम्प लगाने योग्य तैयारी नहीं थी तो क्यों लगाया कैम्प ?
आकाश त्रिपाठी ,कमिश्नर इंदौर
इंदौर के आई असप्ताल में हुए आंखफोड़वा कांड मामले में लापरवाही बरतने के मामले में सम्भागयुक्त ने असप्ताल और पांच डॉक्टर्स पर एफआईआर करने की बात कही, त्रिपाठी ने कहा कि लापरवाही पता चलने के बाद भी केम्प का आयोजन किया गया, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है, यहाँ तक कि अनाधिकृत रूप से असप्ताल सालो से चल रहा था।
इंदौर के आई अस्प्ताल की ज़मीन में नजूल का, न कोई अग्रीमेंट है, न ही रेंट पेमैंट, नही है संस्था से उपयोग किया जगह का रेंट, वसूलने की बात कमिश्नर ने कही है, साथ ही कमिश्नर का ये भी कहना है कि यदि केंप लगने के पहले 5 तारीख को इस बात की पुष्टि हो गई थी, की केंप लगने योग्य स्तिथि नहीं थी, तो केंप क्यू लगाया गया, इस अंधत्व मामले में सर्जिकल आइटम्स में भी कमियों कि बात करते हुए आइटम्स उपलब्ध कराने वाले ज़िम्मेदार पर भी विभागीय कार्यवाही की जाएगी, लापरवाही बरतने में मामले में पहले भी इंदौर और धार सी एच एम ओ पर कार्यवाही की जा चुकी है, लेकिन अब कमिश्नर ने धार और इंदौर के स्वास्थ विभाग के दोनो ज़िम्मेदारियां निभाने में कमी की बात रिपोर्ट आने पर सामने आई है, तो दिए गई नोटिस के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी।