ऑंखफोड़वा काँड में आज हो ही गयी एफआईआर, अस्पताल अधीक्षक सुहास बांदे और नेत्र चिकित्सालय प्रमुख डॉ सुधीर महाशब्दे मुख्य आरोपी
सन्तोष सिंह यादव,थाना प्रभारी, इंदौर
डॉ.प्रवीण जडिया,सीएचएमओ
इंदौर – में हुए आंख फोड़वा कांड में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर और अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 14 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई थी। जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था।
इंदौर में पिछले दिनों नेत्र चिकित्सालय में करीब 14 मरीजों की आंखों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के कुछ समय बाद सभी मरीजों की दिखाई देना बंद हो गया था। एक साथ 14 मरीजों की आंखों की रोशनी चले जाने घटना ने पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। इंदौर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रवीण जडिया ने नेत्र चिकित्सालय डॉ.सुधीर महाशब्दे और अस्पताल अधीक्षक सुहास बांडे के खिलाफ छत्रीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
फिलहाल मामले की लगातार जांच की जा रही है जिसके चलते आगे और भी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है।