ऑडी किराये पर लेकर ओएलएक्स पर बेचने वाल्स शातिर ठग पुलिस गिरफ्त में, ठगी के पैसों से ‘वेकेशन’ मनाने जाता था, 6 ज़िलों में 40 से अधिक लोगों को टोपी पहना चुका है ये नटवरलाल
रुचिवर्धन एसएसपी
इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को एक ऐसे शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है , जो बाइक और चार पहिया वाहनों को शिकार बनाता था। पुलिस के मुताबिक ओलेक्स वेबसाइट पर विज्ञापन देकर यह वाहन चोर लोगों को ठगता था।
इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन ने बताया कि इंदौर , उज्जैन, भोपाल सहित कई शहरों में वाहन चोरी कर आरोपी शोएब पिता सिद्धिक खान लंबे समय से माउंट आबू, उदयपुर , मुम्बई आदि शहरों में फरारी काट रहा था। पुलिस के मुताबिक ओलेक्स पर वाहन खरीदने बेचने का विज्ञापन डालकर आरोपी ने करीब 35 से 40 लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी। आरोपी से एक आई टेन कार बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक इंदौर के डीएवीवी से बीएससी करने वाले आरोपी शोएब भोग विलासिता पूर्ण जीवन जीने और रंगरेलियां मनाने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था शोएब के खिलाफ इंदौर उज्जैन सहित कई शहरों के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।