कपड़ों के पैसों के बदले बच्चा छोड़ भागा युवक, बाद में पता चला बच्चा उसका है ही नहीं, चंदन नगर थाने लेकर पहुंचा दुकानदार तब जाकर पोल खुली
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के बाक में रहने वाले आसिफ मंसूरी का मासूम बेटा कुछ घंटो के लिए लापता हो गया था जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो पहले बच्चे की तलाश की गई, जब बच्चा नहीं मिला तो उसकी गुमशुदगी दर्ज करने का आवेदन चंदन नगर थाने में दिया गया था लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं लगा था।
बच्चे को उसकी नानी के घर सदर बाजार से एक व्यक्ति ने कपड़े की दुकान का पता पूछने के बहाने अपने साथ दुकान तक लेकर पंहुचा और फिर कपड़े की खरीदारी करने के बाद दुकानदार को यह बात अपहरणकर्ता ने बोलकर आने को कह की मेरा पर्स में भूलकर आ गया और जब तक बच्चा आपके पास बैठा है , जब व्यक्ति वापस लौटा नहीं जिसके बाद दुकानदार ने बच्चे से पूछा की जिसके साथ आए थे वो पिता थे तो बच्चे ने उस व्यक्ति को अपने पिता होने से मना कर दिया, जब जाकर पूरी घटना की सच्चाई सामने आई और बच्चे को लेकर दुकान मालिक पुलिस सदर बाजार के पास पंहुचा , जब पुलिस ने सेट पर बच्चे के मिलने की सुचना का प्रसारण करवाया तो चंदन नगर पुलिस ने सदर बाजार पुलिस से सम्पर्क किया तब जाकर परिजन थाने पहुंचे और बच्चे से अपने साथ लेकर चंदन नगर थाने आए, अब पुलिस बच्चे के बयानों को दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।
बाईट परिजन बच्चे के पिता