कपास की खेती के बीच में उगाया गांजा, तीन क्विंटल बरामद, इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो गिरफ्तार
इंदौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार की जा रही हैं प्रभावी कार्यवाही…
▪️ नशा खोरी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत् 02 बदमाश पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में ।
▪️ आरोपीगणों की निशादेही से कुल 3.08 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा किया गया बरामद ।
▪️ अवैध मादक पदार्थ गांजा की बाजार में कीमत हैं करीबन 30,00,000 रुपये (तीस लाख रुपये )।
▪️ आरोपीगण कपास के खेतों में अवैध रूप से कर रहे थे, अवैध गांजे की खेती।
इंदौर- दिनांक 23 दिसंबर 2021- इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर नियंत्रण व नशाखोरी की लत एवं इनके इनके कारण होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा भाभी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अनुक्रम में ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा ,अफीम ,चरस आदि के कारोबार में लिप्त संदिग्धों व बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री एम.यू रहमान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार कर, उनसे भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता मिली है।
क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु दिए गए निर्देशों के तारतम्य में थाना तेजाजीनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया । इसी क्रम में दिनांक 22.12.2021 को तेजाजीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर की सूचना मिली की दो संदिग्ध बदमाश एक मोटरसाईकल पर गांजा रखकर सिमरोल से तेजाजीनगर की तरफ से आ रहे है , पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर चैकिंग पाईंट लगाया गया । जो मुखबिर के बताये अनुसार दो संदिग्ध बदमाश मो.सा. क्रमांक MP 09 XA 1324 से आते दिखाई दिये ,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकडा गया ,जिन्होने अपना नाम रामदास मालीवाड पिता मुन्नालाल मालीवाड उम्र 23 साल निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल इंदौर तथा राहुल बारिया पिता भगवानसिंह बारिया उम्र 19 साल निवासी निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल इंदौर होना बताया । उपरोक्त बदमाशों की तलाशी लेते गाडी पर रखी एक बोरी में कुल 04 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया । जिसे विधिवत जप्त किया जाकर आऱोपीगणों को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपीगणों से अवैध मदाक पदार्थ गांजा के लाने के संबंध में सख्ती से पुछताछ की गई । जो आरोपीगणों द्वारा ग्राम बडकीचौकी में एक खेत से लेकर आना बताया है । जो आऱोपीगणों की निशादेही से बताये गये स्थान पर पहुंच कर तस्दीक की गई ,जहां पर करीबन 03 क्विंटल 04 किलो गांजा पाया गया । जो संबंधित चौकी बागोद थाना बलवाडा द्वारा संबंधित आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया है । आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 755/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ जारी है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , सउनि दिनेश कुमार , प्रआर मनोज दुबे , प्रआर प्रदीप पटेल , प्रआऱ विजेन्द्र , प्रआर देवेन्द्र परिहार , आर.कृष्णचंद शर्मा ,आर.गोविंदा गाडगे , आर.नारायण यदुवंशी , आऱ.अंकित भदौरिया , आऱ.सौरभ शर्मा व आऱ.संतोष मेडा की सराहनीय भूमिका रही ।