‘ कमलनाथ को पैसे देकर अधिकारियों ने इंदौर में पोस्टिंग ली है और अब वसूली कर रहे हैं, हनी ट्रैप मामले में भी अखबार पर छापा मार दबाने की कोशिश, चेतावनी देता हूं यदि लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता गया तो भाजपा के कार्यकर्ता कुछ हाथ में लेकर आएंगे ‘ : इंदौर डीआईजी ऑफिस के घेराव व प्रदर्शन के दौरान बोले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराध के ख़िलाफ़ एसएसपी ऑफिस के सामने सरकार को खरी खोटी सुनाई। कैलाश विजयवर्गीय के साथ बीजेपी के नगर कार्यकारिणी भी थी।
कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ को अधिकारी पैसा देकर यहाँ आए हैं और यहां वसूली करते हैं। दुर्भाग्य से ये कमलनाथ की सरकार तो है गुंडे और डकैतों की भी सरकार है। सरकार हनी ट्रेप मामले में भी अखबार के दफ्तर पर छापा मार कर उसे दबाने का प्रयास कर रही है। यदि लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता गया तो ये चेतावनी देता हूँ कि भाजपा के कार्यकर्ता भी हाथ मे कुछ सामान लेकर आएंगे और लॉ एंड ऑर्डर के साथ पुलिस को भी ठीक करेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के कुछ मौक़ों पर गाना गाने पर कटाक्ष करते हुए कहा, गाना गाइये लेकिन जहां ज़रूरत है गुंडों को बजाइए भी।
बीजेपी नेताओं ने पुलिस की नाकामी और बढ़ते अपराध के खिलाफ एसएसपी ऑफिस जाकर ज्ञापन दिया।
बाइट -: कैलाश विजयवर्गीय
बाईट – ज्योति उमठ, सीएसपी , इन्दौर