करोड़पति निकले खाद विभाग के प्रबंधक , लोकायुक्त छापे में 4 प्लाट , भारी नकदी और भी कई दस्तावेज़ बरामद : इंदौर के पलसीकर कॉलोनी में जारी है कार्यवाही ,कटनी में पदस्थ है प्रबंधक
विजय सिंह चौधरी , डीएसपी , लोकायुक्त
इंदौर लोकायुक्त ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कटनी में पदस्थ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रबंधक के इंदौर इस्थित घर और रिश्तेदारों के वहा छापेमार कार्रवाई की ओर करोड़ो रूपये के दस्तावेज मिले है जिसकी जांच की जा रही है।
सोमवार सुबह इंदौर लोकायुक्त ने कटनी में पदस्थ खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के सलमान हैदर के इन्दोर स्थित घर पर छापेमार कार्रवाई की , छापेमारी के दौरान बड़ी सलमान हैदर के पलसीकर कालोनी के फ्लैट और छात्रपुरा इस्थित पुश्तेनी मकान पर भी करवाई की वही विजय पैलेस इस्थित रिश्तेदार के वहा भी लोकयुक्त ने करवाई की ओर बड़ी सख्या में दस्तावेजो की जांच की जा रही है जांच के दौरान लोकायुक्त टीम को पांच लाख रूपये नकद , इंदौर के गुलाबबाग में चार प्लाट सहित कई बैंक खातों की डिटेल मिली है वही कई दस्तावेज भी मिले है जिसकी जांच की जा रही है। वही लोकायुक्त के पचास से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई में लगे हुए है वही चारो टीमो को जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले है। फिलहल कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की उम्मीद है। फिलहल लोकायुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है पहले भी इस तरह की कार्रवाई लोकायुक्त ने इंदौर के अधिकारियों पर की थी।