इंदौर
कर्फ्यू के तीसरे दिन बिल्कुल सुनसान हो गया इंदौर, तेज़ी से फैलते संक्रमण की खबर से कोई नहीं निकला बाहर, हर जगह भारी फोर्स तैनात
इंदौर। शहर में करुणा के संक्रमण की खबर फैलते ही लोगों को तुरंत समझ में आ गई कि मामला कितना संगीन है।
जैसे ही शहर में यह पता पड़ा कि 10 मरीज से ऊपर पूर्णा से संक्रमित हो चुके है तो लोग घर में ऐसे दुबक गए जैसे बाहर शेर खड़ा हों, वीडियो में नज़ारा निरंजनपुर चौराहे का है जहां रोज़ सैंकड़ों की संख्या में ट्रक, बस व जनता आती है वहां आज बिल्कुल सुनसान रहा और पुलिस टीम की भारी तैनाती रही।
मलाल इस बात का है कि दुर्घटना होने के बाद लोगो ने को कदम उठाया व कदम वो पहले उठा लेते तो ये नौबत शायद आती ही नहीं।